हेल्थ

नई कैथ लैब से हृदय रोगियों के इलाज का इंतजार होगा खत्म- बृजेश पाठक

डिप्टी सीएम ने डॉ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में तीसरी कैथ लैब का किया उदघाटन

निश्चय टाइम्स डेस्क। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में हृदय रोगियों के उपचार का इंतजार कम होगा। रोगियों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के लिए नई कैथ लैब बहुत उपयोगी साबित होगी। इमरजेंसी रोगियों की लैब में जांच व उपचार हो सकेगा। यें बातें लोहिया संस्थान में नई कैथ लैब का उदघाटन करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कही।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अभी संस्थान के कॉर्डियोलॉजी विभाग में दो कैथ लैब हैं। तीसरी लैब स्थापित होने से रोगियों को जांच व उपचार और जल्दी हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यहां प्रतिदिन लगभग 20 एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर से संबंधित उपचार किए जा रहे हैं। जो अब बढ़कर लगभग 30 ऐसे उपचार प्रतिदिन हो जाएंगे। इससे गंभीर हृदय रोगियों को शीघ्र, सुरक्षित और प्रभावी उपचार उपलब्ध हो सकेगा। कार्डियोलॉजी सेवाओं पर बढ़ते भरोसे और आवश्यकता को आँकड़े स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं।ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रतिदिन 250 से 300 मरीज कार्डियोलॉजी ओपीडी में परामर्श के लिए आ रहे हैं। वार्षिक रूप से लगभग 50,000 ओपीडी परामर्श और करीब 8,000 भर्ती कार्डियोलॉजी विभाग में हो रही हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि एक और नए कैथ लैब की खरीद प्रक्रिया प्रगति पर है। इसके बाद संस्थान में चार कैथ लैब होंगी। इसके साथ ही इस वर्ष कार्डियोलॉजी विभाग को नवीनतम और अत्याधुनिक तकनीकों से पूर्णतः सुसज्जित किया जा रहा है। जिसमें एक उच्च स्तरीय एडवांस्ड इकोकार्डियोग्राफी मशीन, दो उन्नत पोर्टेबल इको मशीनें, टीएमटी (ट्रेडमिल टेस्ट) सुविधा तथा आईवस जैसी आधुनिक तकनीकें शामिल हैं। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह, सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद सिंह, मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रीकेश सिंह, कॉर्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी, रजिस्टार डॉ. सुब्रत चन्द्रा, डॉ. आशीष झा और डॉ. सुदर्शन कुमार विजय, डॉ. नवीन जामवाल, डॉ. सूर्या प्रकाश, डॉ. शिखर गर्ग, डॉ. दानिश खान, समेत अन्य डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button