डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। जेडी वेंस मरीन कॉर्प्स में देश की सेवा कर चुके हैं और 2016 के चुनाव में ट्रंप के कट्टर आलोचक माने जाते थे। हालांकि, अब वह पूर्व राष्ट्रपति के बड़े समर्थकों में से एक हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार जेडी वेंस का भारत से भी एक खास रिश्ता है? आइए जानते हैं इस रिश्ते के बारे में।
जेडी वेंस की पत्नी भारतीय
जेडी वेंस का भारतीय मूल्यों और संस्कृति से गहरा जुड़ाव है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी भारतवंशी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भारत के आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। उषा चिलुकुरी वेंस एक राष्ट्रीय फर्म में मुकदमेबाज हैं और उनके माता-पिता भारतीय अप्रवासी नागरिक थे। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, उषा के पास येल विश्वविद्यालय से इतिहास में ग्रेजुएशन की डिग्री और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में मास्टर्स की डिग्री है।
कब हुई पहली मुलाकात?
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उषा और जेडी वेंस की पहली मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई थी। साल 2014 में एक समारोह में हिंदू पुजारी द्वारा उनकी शादी करवाई गई थी। जेडी और उषा के तीन बच्चे हैं। आपको बता दें कि उषा वामपंथी और उदारवादी समूहों के साथ जुड़ी रही हैं और 2014 में एक पंजीकृत डेमोक्रेट भी थीं।
सेना में भी रहे वेंस
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि जेडी वेंस ने मरीन कॉर्प्स में अमेरिका की सेवा की है। दो साल में उन्होंने ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। इस अभियान के दौरान वे अमेरिकी श्रमिकों और किसानों पर विशेष ध्यान केंद्रित करेंगे, जिनके लिए उन्होंने इतनी शानदार लड़ाई लड़ी है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




