उत्तर प्रदेश

संदूक में छुपी मोहब्बत की पोल खुली – आशिक की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा युवक अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने देर रात चोरी-छिपे उसकी ससुराल पहुंच गया। लेकिन जब महिला के परिजनों को आहट हुई, तो उन्होंने कमरे की तलाशी शुरू कर दी। इसी बीच महिला ने घबराकर अपने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया। जब परिजन कमरे में पहुंचे, तो युवक कहीं नहीं मिला। लेकिन महिला के पति को संदूक की कुंडी अंदर की ओर लगी दिखी, जिससे शक और गहरा गया। जब संदूक खोला गया, तो प्रेमी अर्धनग्न हालत में अंदर बैठा मिला

गुस्से में आए घरवालों ने युवक को संदूक से बाहर निकाल रस्सियों से बांध दिया और फिर डंडों और लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें युवक को चीखते-चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। वो खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन भीड़ का गुस्सा थमता नहीं दिखा। बताया जा रहा है कि युवक भी शादीशुदा है और महिला के साथ उसका काफी समय से अफेयर चल रहा था। पहले से ही महिला के घरवालों को शक था। जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ लिया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर अपनी हिरासत में ले लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button