उत्तर प्रदेश

पीड़ित को गाली और धमकी देना पड़ा भारी, वायरल ऑडियो के बाद सिपाही निलंबित

गालीबाज सिपाही नितेश कुमार सस्पेंड, SP देवरिया ने की सख्त कार्रवाई

देवरिया (उत्तर प्रदेश) – जिले के लार थाने में तैनात सिपाही नितेश कुमार पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया। एसपी विक्रांत वीर ने वायरल ऑडियो और प्राथमिक जांच के आधार पर सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस विभाग में हलचल मच गई है और एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

घटना का केंद्र लार थाना क्षेत्र है, जहां पीड़ित अंशु राजभर ने थाना पुलिस को फानी टोला और गयागीर वार्ड में दो युवकों के गुटों के बीच हुई मारपीट की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह बेहद चौंकाने वाला था।

अंशु राजभर का आरोप है कि उसे सिपाही नितेश कुमार ने मोबाइल फोन पर कॉल कर न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि जूते से पीटने की धमकी भी दी। यह पूरी बातचीत रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जैसे ही ऑडियो वायरल हुआ, मामला एसपी तक पहुंचा। एसपी विक्रांत वीर ने तुरंत मामले की जांच कराई और आरोपों को गंभीर पाते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया।

पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि “पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी पद पर हो।”

इस पूरे मामले को लेकर आम जनता में मिली-जुली प्रतिक्रिया है। कुछ लोग पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि ऐसे मामलों में अक्सर कार्रवाई सिर्फ दिखावा बनकर रह जाती है।

Related Articles

Back to top button