संजय मिश्र।
देवरिया में निर्माणाधीन वाटर पार्क की चहारदीवारी गिरने से दर्दनाक हादसा
एक बच्चा गंभीर रूप से घायल, उद्घाटन से ठीक पहले भर रहा था स्विमिंग पूल
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भभौली,गोपलापुर गांव में वाटर पार्क की चहारदीवारी गिरने की हृदयविदारक घटना सामने आ रही है, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। जबकि दूसरा बच्चा घायल हो गया है। मृतक की पहचान संगम निषाद के रूप में हुई है, जो कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली के लक्ष्मीपुर का निवासी था। वही दूसरा घायल ,श्याम निषाद को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी जब बच्चे वाटर पार्क के पास खेल रहे थे। अचानक वाटर पार्क की निर्माणाधीन चहारदीवारी गिर गई और दोनों बच्चे उसके मलबे के नीचे दब गए। आस पास के लोगों ने मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीबाजार पहुंचाया।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो -रो कर बुरा हाल है गांव में मातम छाया हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और घटना के कारणो की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ।उस समय स्विमिंग पुल में पानी भरने का काम चल रहा था और आज इसका उद्घाटन होना था।
