फेसबुक पर कमेंट से रूठी पत्नी को समझा-बुझाकर एक किया गया

मिर्जापुर। पति-पत्नी के बीच कभी-कभी मनमुटाव होना सामान्य बात है, लेकिन जब यह विवाद बढ़ जाता है, तो मिर्जापुर पुलिस का परिवार परामर्श केंद्र मदद के लिए सामने आता है। यहां परामर्श देकर पति और पत्नी को एक साथ रहने के लिए समझाया जाता है, ताकि उनके रिश्ते की कटुता खत्म हो सके। 22 दिसंबर, रविवार को भी प्रोजेक्ट मिलन के तहत एक दंपति को समझाने का प्रयास किया गया।
मामला विंध्याचल का है, जहां 12 वर्ष पहले शादी के बंधन में बंधे दंपति के बीच हाल ही में Facebook पर विवाद उत्पन्न हो गया। पत्नी इस बात से आहत थी कि पति ने उसके लिए बेहद अपमानजनक शब्दों से भरे मैसेज पोस्ट किए थे। पत्नी के भाई ने जब यह देखा तो उसने मामले को तूल दिया और पत्नी को मायके ले गया।
केंद्र में दोनों को समझाने का प्रयास किया गया। पति ने अपनी गलती स्वीकार की और पत्नी को विश्वास दिलाया कि वह भविष्य में ऐसा नहीं करेगा। दोनों ने मिलकर अपने रिश्ते को सुधारने का फैसला लिया।
परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने इस दंपति को काउंसलिंग के दौरान सही दिशा में समझाया। महिला उपनिरीक्षक रीता यादव, निरीक्षक शशि तिवारी, महिला मुख्य आरक्षी ममता तिवारी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि दंपति एक साथ अपनी परेशानियों का हल निकालें।
इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य है कि पति और पत्नी अपने रिश्ते को मजबूती से संभाल सकें और आपसी संवाद के जरिए सुखमय जीवन बिता सकें।


