गांव में सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का काम शुरू

गोरखपुर। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अब गांवों में रहने वाले सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है।
खजनी ब्लॉक मुख्यालय में ग्रामसभा सचिवों के साथ बैठक के दौरान बीडीओ ने फैमिली आईडी का कार्य तेजी से पूरा कराने का निर्देश देते हुए बताया कि एक परिवार में परिवार के मुखिया के बाद सभी सदस्यों के नाम शामिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए सभी के लिए अपनी फैमिली आईडी बनाना जरूरी है। आने वाले समय में फैमिली आईडी के अनुसार ही गांव के निवासियों को चिन्हित किया जाएगा, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों को उनके आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। कहा कि गांवों के पंचायत सहायकों के सहयोग से इसे तेजी से पूरा कराना है। आगामी 15 मई तक गांवों में कैंप लगाकर इसे तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने बताया कि ब्लॉक के सभी गांवों की फैमिली आईडी का डाटा जिले पर भेजा जाएगा। बैठक में ग्रामसभा सचिव रौशन सिंह, रामपाल, लोकनाथ पासवान, शिवेंद्र पास सिंह, रामेश्वर यादव सहित सभी सचिव मौजूद रहे।


