लखनऊ: राजधानी के विकास नगर इलाके में आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के घर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने नकदी, घड़ियों, चांदी के बर्तन और यहां तक कि टोटियां तक चोरी कर लीं। खास बात यह है कि यमुना प्रसाद वही अधिकारी हैं जिन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब से लग्जरी एम्बुलेंस में गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की थी।
जानकारी के मुताबिक, यमुना प्रसाद फिलहाल नोएडा में डीसीपी पद पर तैनात हैं और परिवार सहित वहीं रहते हैं। लखनऊ स्थित उनके घर की देखरेख उनके रिश्तेदार असित सिद्धार्थ कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर की शाम जब वे घर लौटे तो बिजली नहीं थी। अगले दिन बिजली विभाग की टीम के आने पर घर खोला गया तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था। खिड़की की ग्रिल कटी हुई थी और अलमारियां टूटी हुई थीं।
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि करीब 50 हजार रुपये नकद, 10 चांदी के सिक्के, तीन कलाई घड़ी, दो दीवार घड़ी, दो चांदी के गिलास, दो कटोरी, कई गिफ्ट आइटम और लगभग 20 टोटियां चोरी हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही विकास नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
आईपीएस यमुना प्रसाद का जन्म सिद्धार्थनगर में 1977 में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई के बाद वे 2001 में पीसीएस में चयनित हुए और बाद में कड़ी मेहनत से यूपी कैडर में आईपीएस बने। उनकी पहली तैनाती वाराणसी में बतौर एएसपी हुई, जहाँ 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें चुनावी प्रबंधन का जिम्मा मिला था।
