उत्तर प्रदेशक्राइम

दुर्गा मंदिर की दानपेटी से चोरी

संजय मिश्र

परमार्थी तालाब स्थित मंदिर में चोरों ने ताले तोड़कर उड़ाई दान राशि

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

 निश्चय टाइम्स, देवरिया। देवरिया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित परमार्थी तालाब के पास दुर्गा मंदिर में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखी दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी दान की रकम चोरी कर ली। घटना से क्षेत्र में भक्ति और आस्था के स्थल पर असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। घटना 23 जून की रात की है जब मंदिर परिसर में मौजूद दानपेटी को निशाना बनाते हुए चोरों ने उसे तोड़ा और नकद राशि लेकर फरार हो गए। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।

Related Articles

Back to top button