मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आए हुए 10 दिन हो चुके हैं। हालांकि अभी भी महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस जारी है। सीएम फेस और विभागों के बंटवारे को लेकर महायुति गठबंधन की तीनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन पाई है। अब शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र में सरकार के सस्पेंस पर निशाना साधा है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में नौटंकी हो रही है। बारात है पर कोई दुल्हा नहीं है, कोई शादी में नाराज फूफा की तरह गुस्सा है।
उन्होंने आगे कहा कि इतने दिन हो गए चुनाव के नतीजे आए हुए, महायुति के पास बहुमत है लेकिन वो जनादेश का अनादर कर रहे हैं। कोई दिल्ली भाग गया है, कोई गुस्सा है। उनके खेमे में पता नहीं क्या चल रहा है, ये महायुति वाले लोगों का अनादर कर रहे हैं।
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में खेल चल रहा है। बहुमत है फिर भी मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं हो पा रहा है। दिल्ली का खेल चल रहा है, दिल्ली से डमरू बज रहा है और महाराष्ट्र के नेता नाच रहे हैं।
बका दें कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए 10 दिन होने को है लेकिन सरकार गठन और सीएम चेहरे को लेकर महायुति के पार्टियों के बीच एक राय नहीं बन पाई है। सरकार के गठन में बाधा बन रहे एकनाथ शिंदे को मनाने के लिए मुंबई से दिल्ली तक मैराथन बैठकों का दौर जारी है। शिंदे सीएम कुर्सी छोड़ने के लिए राजी हो गए तो गृह विभाग समेत अन्य मलाईदार विभाग मांगकर बीजेपी को धर्मंसंकट में डाल दिया है। इधर कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के एक बायन ने फिर एक बार बीजेपी की धड़कन बढ़ा दी है।महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री वही रहें।
बीजेपी नेता गिरीश महाजन का कहना है कि आज दोपहर 3 बजे वर्षा बंगले पर महायुति नेताओं की बैठक होगी. वहीं, जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र के लिए बीजेपी के पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी आज देर शाम में मुंबई पहुंचेंगे। बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए कल सुबह 10 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है।
