बिहार

बिहार चुनाव को लेकर बना यह बड़ा प्लान

 तेजस्वी यादव के घर पर महागठबंधन की बैठक
 243 सीटों पर लड़ेंगे सभी INDIA गठबंधन दल
 तेजस्वी बोले- जनता के बीच जाएंगे बड़े नेता

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास पर महागठबंधन की एक अहम बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस, आरजेडी और अन्य INDIA गठबंधन दलों के नेता मौजूद रहे।
बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यह महागठबंधन की समन्वय समिति की बैठक थी, जिसमें आगामी रणनीति और जनमुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने CAG रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि बिहार सरकार 71,000 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे सकी है, जो अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। तेजस्वी ने कहा, “अब तक 100 से ज़्यादा हत्याएं हो चुकी हैं और मुख्यमंत्री अब भी बेहोशी में हैं।” तेजस्वी ने बताया कि राखी के बाद महागठबंधन के सभी राष्ट्रीय नेता जनता के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं खुद भी जनता के बीच जाकर सरकार की विफलताओं को उजागर करूंगा।”
इस मौके पर राज्य एआईसीसी प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि यह बैठक नियमित है और चुनाव से जुड़ी हर बात पर चर्चा की जा रही है- सीट बंटवारा, प्रचार और गठबंधन की मजबूती प्रमुख मुद्दे हैं। उन्होंने साफ किया कि इस बार INDIA गठबंधन के सभी दल 243 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है और “हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें, हम मजबूती से एकजुट हैं।” आरजेडी नेता रणविजय साहू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “नकल के लिए भी अकल चाहिए। अब जनता तय कर चुकी है कि बिहार को तेजस्वी यादव के नेतृत्व की ज़रूरत है।”

Related Articles

Back to top button