मुख्यमंत्री योगी ने अपने आवास से गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा का किया शुभारम्भ
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर लखनऊ से दिल्ली तक जाने वाली ‘तेग बहादुर संदेश यात्रा’ का मुख्यमंत्री आवास से शुभारंभ किया। यह यात्रा लखनऊ से आरंभ होकर कानपुर, इटावा, आगरा होते हुए दिल्ली के ऐतिहासिक शीशगंज गुरुद्वारे पर समाप्त होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “गुरु तेग बहादुर महाराज ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज जब हम उनके बलिदान को याद कर रहे हैं, तो यह केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि इतिहास को पुनर्जीवित करने का प्रयास है।” उन्होंने औरंगजेब के कालखंड को याद करते हुए कहा कि वह एक ऐसा दौर था जब अत्याचार चरम पर था और सनातन धर्म को मिटाने का प्रयास किया जा रहा था। “उस समय इस्लामीकरण के अभियान को सबसे पहले चुनौती गुरु तेग बहादुर जी ने ही दी थी,” उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री ने अवैध धर्मांतरण को लेकर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि “अवैध रूप से अनुसूचित जाति और अन्य वर्गों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। भय, लालच और साजिशों के जरिए देश की सांस्कृतिक पहचान को बदलने की कोशिश हो रही है।” उन्होंने बताया कि धर्मांतरण के लिए विदेशों से फंडिंग की जा रही है और एक मामले में 100 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन और 40 बैंक खातों का पता चला है।
सीएम योगी ने जनता से जागरूक और सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि “धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, लेकिन समाज को भी सजग रहना होगा। किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।”
इस यात्रा में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी भी शामिल हुए और मुख्यमंत्री का सम्मान किया। इससे पहले गुरुद्वारा नाका हिंडोला से यात्रा मुख्यमंत्री आवास पहुंची, जहां पुष्पवर्षा, शबद कीर्तन और लंगर का आयोजन हुआ।
