अगले सप्ताह आने वाले महत्वपूर्ण इवेंट जैसे कि केंद्रीय बजट के साथ अस्थिरता (इंडिया VIX) में उछाल आ सकता है. शाह का मानना है कि जब तक इंडिया VIX 14 पर बना रहता है, तब तक बाजार में थोड़ा डर का माहौल बना रहेगा. बजट से पहले यह 17 तक भी जा सकता है, जो डर को इंडिकेट करेगा. आज, इंडिया विक्स 2.17 फीसदी बढ़कर 14.82 पर बंद हुआ है. पिछले एक महीने में यह स्तर सबसे ज्यादा है.