उनका यह बयान बीपीएससी परीक्षा को लेकर हो रहे बड़े विरोध प्रदर्शन के बीच आया, जिसमें परीक्षाओं की कथित अनियमितताओं को लेकर गुस्साए छात्र राज्यभर में सड़कों पर उतर आए थे। पटना के अशोक राजपथ पर पप्पू यादव के समर्थकों ने सड़कें जाम की, टायर जलाए और 13 दिसंबर को आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग की एकीकृत प्रारंभिक परीक्षा (CCE) 2024 को रद्द करने की मांग की। इन छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हुआ था, जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर फिर से कराए जाने की मांग उठी है।
पप्पू यादव ने आगे कहा कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने आज़ाद पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ अपने सहयोग की घोषणा की। उन्होंने 21 मार्च से विधानसभा का काम रोकने का भी संकल्प लिया। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे पर याचिका पर विचार करने से इनकार किया और याचिकाकर्ताओं को पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की सलाह दी।
पप्पू यादव का यह बयान बिहार में बढ़ते राजनीतिक और सामाजिक आक्रोश को दर्शाता है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.