यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता
फर्जी दस्तावेजों के साथ जम्मू-कश्मीर और फिरोजाबाद के आरोपी पकड़े गए
आगरा में हुई गिरफ्तारी
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रादेशिक सेना में भर्ती दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी, एटीएम, नियुक्ति पत्र समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजय कुमार (फिरोजाबाद), कुलवंत सिंह और सुनील कुमार (दोनों जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई है।
आगरा के टीपीनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी के समय इनके पास से तीन मोबाइल, नकदी और फर्जी मेडिकल टेस्ट के दस्तावेज भी मिले हैं। इस गिरोह के खिलाफ एसटीएफ आगरा इकाई ने पहले से ही सूचना के आधार पर कार्रवाई की योजना बनाई थी। यह गैंग बेरोजगार युवाओं को झूठे वादों के ज़रिए सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे मुख्य रूप से जम्मू, कश्मीर और पंजाब के युवाओं को अपना निशाना बनाते थे। इन राज्यों में युवाओं के बीच सेना में भर्ती होने की तीव्र इच्छा को वे ठगी का माध्यम बनाते थे। आरोपी युवाओं को नकली दस्तावेज दिखाकर यह भरोसा दिलाते थे कि उनका चयन टेरिटोरियल आर्मी में हो गया है।
इस झांसे के बदले वे पीड़ितों से ₹30,000 से लेकर ₹1.40 लाख तक की भारी-भरकम रकम वसूलते थे। यह राशि दीपक कुमार शर्मा नामक व्यक्ति के बैंक खाते में जमा कराई जाती थी, जो गिरोह को फर्जी दस्तावेज तैयार करके देता था। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि यह गैंग अब तक दर्जनों युवाओं को इसी तरीके से धोखा दे चुका है। कई युवाओं ने तो नकली नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अपने घरों में जश्न भी मना लिया था, लेकिन जब सत्य सामने आया, तो वे सदमे में आ गए। इस खुलासे के बाद एसटीएफ पूरे गिरोह की जड़ तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर चुकी है और दीपक कुमार शर्मा की तलाश भी जारी है। पुलिस का मानना है कि यह रैकेट कई राज्यों तक फैला हुआ हो सकता है।





