क्राइम

डकैती और लूट के मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार: एसटीएफ ने लखनऊ में मारा छापा

Nishchay Times लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डकैती और लूट करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड प्रेम बहादुर सिंह समेत उसके दो साथियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रेम बहादुर सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह, सोनेन्द्र सिंह पुत्र रामबली सिंह और गौरव मिश्रा पुत्र राज किशोर मिश्रा शामिल हैं।

बरामदगी और हथियार

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट के 50 हजार रुपये, एक लूटा गया मोबाइल फोन, एक बोलेरो (लूट में प्रयुक्त), एक अवैध तमंचा 30.06 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और तलाशी के दौरान 1,790 रुपये बरामद किए गए हैं। एसटीएफ को लखनऊ और आसपास के इलाकों में लगातार डकैती और लूट की सूचना मिल रही थी। इसके तहत थाना विकासनगर में हुई लूट की घटना के मुख्य अभियुक्तों की जानकारी जुटाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राउंड के गेट के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

पैसा लूटने की साजिश

प्रेम बहादुर सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2023 में पंकज अग्रवाल के यहां ड्राइवर का काम करता था। उसने देखा कि कलेक्शन के काफी रुपये उनके पास रहते थे। उसने अपने चचेरे भाई सोनेन्द्र सिंह के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। सोनेन्द्र ने गौरव मिश्रा और अन्य लोगों को भी इस काम में शामिल कर लिया | आरोपियों ने घटना से पहले पूरी रेकी की थी और पैसा लाने वाले व्यक्ति और बाइक की पहचान कर ली थी। रेकी के बाद सोनेन्द्र, गौरव और अन्य साथियों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना विकासनगर में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button