गौरतलब है लखनऊ हरदोई सीतापुर रोड पर अवस्थित ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में विगत तीन दिनों से राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा विश्वविद्यालय का पूर्ण निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण के अन्तिम दिन नैक टीम द्वारा एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स–रेंजर्स, नॉन टीचिंग स्टॉफ, टीचिंग स्टॉफ के साथ इंटरेक्शन किया। वास्तव में यह निरीक्षण भाषा विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक दक्षता, आधारभूत संरचना, शिक्षण विधियों, शोध कार्यों, नवाचार, विश्वविद्यालय कल्याण, सामाजिक गतिविधियां और समग्र विकास पर केंद्रित रहा।
नैक की पीयर टीम के सदस्यों ने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, प्रशासनिक खंड, छात्र-छात्राओं से संवाद, और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का सूक्ष्म अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान संस्थान की उपलब्धियों, नवाचारों एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षण प्रयासों को जांच परखा गया।
निरीक्षण के अंतिम दिवस की संध्या पर सभी शिक्षकों के साथ मिलकर विचार विमर्श किया।
भाषा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने नैक पीयर टीम का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाषा विश्वविद्यालय के लिए नैक पीयर टीम द्वारा किया गया निरीक्षण विश्वविद्यालय परिवार के लिए आत्मविश्लेषण का एक महत्वपूर्ण अवसर रहा। नैक पीयर टीम द्वारा दिए गए सुझावों का पालन करते हुए हम अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता को और भी बेहतर बनाएंगे। प्रो. अजय तनेजा ने कहा कि भाषा विश्वविद्यालय अकादमिक, प्रशासनिक और सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में और अधिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए भी कृतसंकल्पित है।
नैक पीयर टीम के निरीक्षण के दौरान छात्र, शिक्षक, और स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की और भाषा विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता, एकता और भाषाई विविधता को भी दर्शाया।
भाषा विश्वविद्यालय की नैक पीयर टीम में प्रो. हेमन्त कुमार जी, चेयरपर्सन, डॉ. रोशन लाल, डॉ. विकास डोगरा, डॉ. तनूजा राउत, डॉ. त्रिमूर्ति पी, डॉ. मूंगा कृष्ण प्रसाद, डॉ.सरबजीत सेन गुप्ता और डॉ. सुजाता शानबाग ने हाईब्रिड मोड में अवलोकन किया।
भाषा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. महेश कुमार ने कहा कि नैक पीयर टीम द्वारा किए गए निरीक्षण और मूल्यांकन विश्वविद्यालय के हित में होगा साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा नैक में जमा किए गए एसएसआर दस्तावेजों और भौतिक निरीक्षण के आधार पर दी जाने वाली ग्रेडिंग की घोषणा आगामी सप्ताहों में सुखद रहेगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.