प्रशिक्षकों को कौशल व कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी
स्वतंत्रता दिवस हर घर तिरंगा महाअभियान के अंतर्गत कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ तथा दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 12 से 14 अगस्त तक तीन दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान के कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों को वित्तीय साक्षरता, रोजगार योग्य कौशल, राजकीय कल्याणकारी योजनाओं, संप्रेषण कौशल, महिला नेतृत्व, योग, स्वयं सहायता समूहों का गठन, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, सिद्ध पोर्टल सहित अनेक विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक प्रमोद कुमार ने श्रम योगी मानधन योजना, ई-श्रम कार्ड, राष्ट्रीय करियर सेवा योजना, उद्यम कार्ड तथा अन्य श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न केंद्रों के 25 प्रशिक्षकों ने भाग लिया और विशेषज्ञ वक्ताओं से अनेक विषयों पर ज्ञानवर्धन प्राप्त किया, जिससे वे अपने-अपने केंद्रों पर प्रशिक्षार्थियों को गुणवत्तापरक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण देना ही नहीं, बल्कि युवाओं को रोजगार से भी जोड़ना है, और यह कार्यक्रम प्रशिक्षकों के लिए इस दिशा में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
कौशल प्रशिक्षण में संप्रेषण कौशल की उपयोगिता पर कॉरपोरेट स्किल ट्रेनर एवं मोटिवेटर प्रभात कुमार सिंह ने प्रेरणादायी संवादों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। व्यापार प्रबंधन विशेषज्ञ डॉ. सुनित कुमार सोनकर ने वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग सेवाओं, उद्यमिता विकास और ऋण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। सहज योग के स्वयंसेवी व राजकीय सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. एस. सी. मित्तल, बृजेश कुमार श्रीवास्तव और भाषा विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की सह-आचार्य डॉ. आराधना अस्थाना ने योग प्रशिक्षण देते हुए स्वस्थ जीवन के लाभों पर प्रकाश डाला। पुणे की हकदर्शक कंपनी के राज्य प्रमुख वरुण सिंह ने स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने और विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर हर घर तिरंगा महाअभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी पन्नालाल ने किया, जबकि संयोजन सहायक कार्यक्रम अधिकारी नीतू यादव और संगणक संचालक कल्पना सिंह ने किया।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.