इलाज कराकर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
निश्चय टाइम्स, लखीमपुर। जनपद के भीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपुर गांव के पास सोमवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में पिता, मासूम बेटी और भाभी शामिल हैं। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और घायलों को बाहर निकालने के लिए ट्रैक्टर तक की मदद लेनी पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुलरिया निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ राजा पटेल (32) अपनी चार वर्षीय बेटी श्रद्धा की उंगली के इलाज के लिए पत्नी सुषमा (30), भाभी सीमा देवी (32), रिश्तेदार शिवम (22) और भतीजे हर्षित पटेल (15) के साथ लखनऊ गए थे। इलाज के बाद सभी लोग अर्टिगा कार से वापस लौट रहे थे। लौटते समय मालपुर गांव के पास तेज रफ्तार में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे सभी लोग घायल हो गए। हादसे में जितेंद्र, उनकी मासूम बेटी श्रद्धा और भाभी सीमा देवी की जान चली गई। जबकि सुषमा और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
कार में पीछे बैठे हर्षित पटेल टक्कर के बाद कार से बाहर गिर गए, जिससे उनकी जान बच गई। उन्होंने तत्काल परिवार के अन्य सदस्यों को हादसे की सूचना दी। कार में मौजूद छह माह का एक शिशु भी दुर्घटना में उछलकर दूर जा गिरा, लेकिन चमत्कारिक रूप से उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय खाद व्यवसायी अंकित बाजपेई और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को निकालने के लिए ट्रैक्टर की सहायता ली गई। भीरा पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल में जितेंद्र और उनकी बेटी श्रद्धा को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सीमा देवी को लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई। इस हृदयविदारक दुर्घटना के बाद गुलरिया गांव और आसपास के क्षेत्रों में मातम छा गया है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की असमय मृत्यु से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। भीरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील मलिक ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और हादसे की जांच की जा रही है।
