सरयू नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों समेत तीन की डूबने से मौत

निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज कस्बे में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां सरयू नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में प्रदीप (24), रोहित (20) पुत्र संजय बांसफोरऔर बंटी (21) पुत्र रंजय बांसफोर शामिल हैं, जो गोरखपुर के मोहद्दीपुर निवासी थे और अपने नाना के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए बरहज कस्बा के पटेल नगर आए हुए थे।
तीनों युवक सोमवार सुबह तेज गर्मी के कारण सरयू नदी में स्नान करने गए थे, लेकिन पानी के तेज बहाव या गहराई का अंदाजा न लग पाने की वजह से वे डूबने लगे। स्थानीय नाविकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और नदी से बाहर निकालकर बरहज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने जन्मदिन की खुशियों को मातम में बदल दिया और इस हृदयविदारक घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


