झारखंड: साहिबगंज जिले में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। बरहेट एम जी आर लाइन पर दो मालगाड़ियां आपस में जोरदार टक्कर से टकरा गईं। हादसे में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार सीआईएसएफ के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कोयले में लगी आग
हादसे के बाद दोनों मालगाड़ियों में लदे कोयले में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक धुआं फैल गया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। प्रशासन और रेलवे की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगी है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
कोयला लदी थी मालगाड़ी
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी के लिए कोयला लेकर जा रही थी। हादसा किस वजह से हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच के आदेश दिए गए हैं। हादसे के पीछे की वजह तकनीकी खामी है या मानवीय लापरवाही, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। रेलवे बोर्ड ने घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा भी की है। इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




