फर्जी दस्तावेजों से मृत महिला के बैंक खाते से निकाले 35 लाख, परिजनों पर आरोप
उत्तर प्रदेश के गलशहीद थाना क्षेत्र में एक महिला रेलकर्मी को पति के एक्सीडेंट का झांसा देकर तीन शातिर ठगों ने गहनों से ठग लिया। महिला से मंगलसूत्र और टॉप्स उतरवाकर आरोपी ऑटो से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पीड़िता ममता रानी, जो रेलवे विभाग में कार्यरत हैं और डीआरएम दफ्तर में ड्यूटी करती हैं, 28 अप्रैल को शाम 5:30 बजे ड्यूटी के बाद घर लौट रही थीं। पीएसी तिराहे पर ऑटो से उतरने के बाद जब वह पैदल घर जा रही थीं, तभी तीन अजनबी लोगों ने उन्हें रोककर बताया कि उनके पति धर्मेंद्र का एक्सीडेंट हो गया है।
इस सूचना से घबराई ममता ने जब कॉल करने की कोशिश की, तो ठगों ने उन्हें बातों में उलझा लिया और कॉल नहीं करने दिया। इसके बाद महिला को जबरन ऑटो में बैठाकर शनि मंदिर रोडवेज बस अड्डे के पास ले गए। वहां ठगों ने कहा कि आगे खतरा है, गहने बैग में रख लें। महिला ने डरकर मंगलसूत्र और टॉप्स बैग में रख दिए। आरोपियों ने बैग लिया और ऑटो लेकर भाग निकले।
दूसरी ओर, मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में मृत महिला राजवती के बैंक खाते से 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है। मृतका के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से पैसा निकाल लिया। मामले की जांच डिलारी थाना प्रभारी को सौंपी गई है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





