दूसरे टेस्ट में टिकनर का कहर, फिर चोट ने बढ़ाई न्यूजीलैंड की मुश्किलें

निश्चय टाइम्स, डेस्क। वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 10 दिसंबर से शुरू हुआ और शुरुआत से ही यह मैच तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर के नाम रहा। कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। वेस्टइंडीज ने संभली शुरुआत जरूर की, लेकिन पहला विकेट गिरते ही पूरी पारी बिखर गई। 2023 के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे टिकनर ने शानदार वापसी करते हुए सिर्फ 16 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके और पांच विकेट की उपलब्धि से महज एक कदम दूर थे।वेस्टइंडीज की आधी टीम 176 रन पर आउट हो चुकी थी और सभी की निगाहें टिकनर के पांचवें विकेट पर थीं। लेकिन तभी मैच का माहौल अचानक बदल गया। 67वें ओवर में फाइन लेग पर बाउंड्री रोकने की कोशिश में टिकनर बुरी तरह गिर पड़े और उनका बायां कंधा चोटिल हो गया। दर्द से कराहते हुए वे मैदान पर ही लेट गए और उन्हें स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा। स्टेडियम तालियों से गूंज उठा, लेकिन न्यूजीलैंड टीम के लिए यह बड़ा झटका बन गया। पहले ही मैट हेनरी, नाथन स्मिथ, बेन सियर्स, विल ओ’रूर्के और मैट फिशर चोटों के चलते बाहर हैं। ऐसे में टिकनर का घायल होना कीवी गेंदबाजी यूनिट के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।



