गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन की बर्ड फ्लू से मौत, यूपी के सभी चिड़ियाघर 20 मई तक बंद

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर चिड़ियाघर में एक बाघिन की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि ने हड़कंप मचा दिया है। इसके चलते लखनऊ, कानपुर समेत राज्य के सभी चिड़ियाघर और इटावा लायन सफारी को 14 मई से 20 मई तक एहतियातन बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और सभी जरूरी निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है।
गौरतलब है कि 7 मई को गोरखपुर चिड़ियाघर में ‘शक्ति’ नाम की बाघिन की मौत हुई थी। जांच के लिए उसका विसरा भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भेजा गया था, जहां रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद मंगलवार को चिड़ियाघर निदेशक विकास यादव ने जानकारी दी कि अब चिड़ियाघर 21 मई को दोबारा खोला जाएगा।

चिंता की बात यह है कि अब तक गोरखपुर चिड़ियाघर में चार जानवरों की मौत हो चुकी है—एक बाघ, एक बाघिन, एक मादा तेंदुआ और एक मादा भेड़िया। सभी की मौत में समान लक्षण पाए गए हैं, जिससे संक्रमण फैलने का अंदेशा और बढ़ गया है।
कानपुर चिड़ियाघर में भी बर्ड फ्लू के लक्षण वाले एक बीमार बाघ “पटौदी” को हाल ही में इटावा से लाकर भर्ती किया गया है। उसके टेस्ट के नतीजों का इंतजार है। सभी कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है और निर्देश दिए गए हैं कि परिवार में किसी के बीमार होने की जानकारी तुरंत दी जाए।


