आज सोनू सूद का 51 वां जन्मदिन है,भले ही ‘दबंग’ में रॉबिनहुड पांडे टाइटल सलमान के किरदार को दिया गया था. लेकिन असल जिंदगी में सोनू सूद आम जनता के रॉबिनहुड बन गए हैं. सोनू सूद हैंलाइमलाइट में तब आए जब लॉकडाउन के कठिन समय में उन्होंने लाखो लोगों की मदद की, आइए जानते है सोनू सूद के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
1- बॉलीवुड, कॉलीवुड , हॉलीवुड और टॉलीवुड में फेमस एक्टर सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 में पंजाब के मोंगा जिले में हुआ था। उन्होंने अपनी फिल्मों में रोमांटिक, कॉमेडी, विलेन जैसे कई तरह के किरदार निभाए हैं
2- सोनू सूद ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1999 की तमिल फिल्म ‘कल्लाझागर’ से की थी। साउथ में फिल्में करते हुए सोनू ने अपनी पहली हिन्दी फिल्म 2002 में ‘शहीद ए आजम’ की थी, जिसमें वो भगत सिंह के किरदार में नजर आए थे।
3- सोनू सूद की हाइट अमिताभ बच्चन से 1 इंच ज्यादा है। जहां बिग बी की हाइट 6 फीट है, वहीं सोनू 6 फीट 1 इंच के हैं।
4- सोनू सूद ने नागपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की है। सोनू जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे तब ट्रेन के कंपार्टमेंट में टॉयलेट के पास छोटी सी खाली जगह में सोकर घर जाया करते थे, ताकि अपने पिता के पैसे बचा सके।
5- सोनू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, कि वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करते। दरअसल सोनू अपनी मां से बहुत प्यार करते थे। इसलिए जब से उनकी मां का निधन हुआ है, उन्होंने तभी से अपना बर्थडे मनाना बंद कर दिया।
6 – पढ़ाई के दिनों में अभिनेता एक ही कमरे में 12 लड़कों के साथ रहते थे। अभिनेता के पिता उन्हें पढ़ाई के लिए घर से पैसे भेजते थे, लेकिन सोनू उन पैसों को भी बचाने की कोशिश करते थे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद अभिनेता ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।
7- अभिनेता ने साल 1999 में तमिल सिनेमा से अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया। सोनू ने साल 2002 में फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ से बॉलीवुड में कदम रखा। आज अभिनेता किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं और सबकी मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।
8- सिनेमा की दुनिया में सोनू सूद को 25 साल से ज्यादा वक्त बिता चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 47 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इनमें बॉलीवुड, टॉलीवुड के साथ हॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं, जिसमें वह जैकी चैन के साथ नजर आए थे. बता दें कि सोनू सूद कई फिल्मों में लीड हीरो भी बन चुके हैं.
9- कोरोना महामारी के जब लोग बहुत परेशान थे और अपने-अपने घर जाने के लिए सड़कों पर भटक रहे थे, उस दौरान सोनू सूद उनके लिए मसीहा बनकर आए. उन्होंने लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया. साथ ही, मेडिकल इमरजेंसी में भी काफी मदद की लोगो को दवाइया उपलब्ध करवाई, कोरोना का दौर बीत चुका है, लेकिन सोनू की मदद का सिलसिला आज भी जारी है.

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.