अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपने समर्थकों को संबोधित किया। अपनी हार पर भावुक होतीं कमला हैरिस ने देश के प्रति संकल्प और बेहतर भविष्य के लिए उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, “आज मेरा दिल भावनाओं से भरा है। आपने मुझ पर जो भरोसा जताया, उसके लिए दिल से आभार। हमारे दिल देश के प्रति प्यार और दृढ़ संकल्प से भरे हुए हैं। यह चुनाव नतीजा वह नहीं है जो हम चाहते थे, जिसके लिए हमने मेहनत की थी। लेकिन अमेरिका के वादे की रोशनी तब तक जलती रहेगी जब तक हम हार नहीं मानते और तब तक लड़ाई जारी रहेगी।”
कमला का संकल्प और आभार
कमला ने अपने पति डगलस एमहॉफ, राष्ट्रपति जो बाइडेन, उनके परिवार, और पूरी टीम को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने भावुक होकर कहा, “मुझे गर्व है कि हमने अपने देश के भविष्य के लिए उत्साह और खुशी के साथ हर क्षेत्र और पृष्ठभूमि से लोगों को एकजुट किया। हम सभी में समानताएँ हैं जो हमें जोड़े रखती हैं।”
ट्रंप को दी बधाई, कहा लोकतंत्र का आदर करें
कमला ने ट्रंप से बात कर उन्हें जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, “हमारे लोकतंत्र का एक मूलभूत सिद्धांत है कि जब हम चुनाव हारते हैं, तो हम परिणामों को स्वीकार करते हैं।” उन्होंने कहा कि वह चुनाव के परिणाम को तो मानती हैं, पर लड़ाई को नहीं छोड़ेंगी।
महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी
अपने संबोधन के अंत में कमला हैरिस ने कहा, “हमारी स्वतंत्रता, अवसर, निष्पक्षता, और सभी लोगों की गरिमा के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। यह एक ऐसी लड़ाई है जिसे मैं कभी नहीं छोड़ूंगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.