लखनऊ में दो महिलाओं पर अत्याचार: एक पर हत्या की कोशिश, दूसरी ने मृत बच्ची को जन्म दिया

लखनऊ में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न की दो गंभीर घटनाएं सामने आई हैं, जो समाज की संवेदनहीनता को उजागर करती हैं। पहली घटना कृष्णानगर थाना क्षेत्र की है, जहां प्रियंका मिश्रा नाम की महिला ने अपने पति हिमांशु मिश्रा पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। प्रियंका का कहना है कि 15 मई को सुबह हिमांशु ने नशे के लिए पैसे और जेवर मांगे। इनकार करने पर पति ने उसे बुरी तरह पीटा और प्रेस से सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद हिमांशु ने दुपट्टे से उसका गला घोंटने की कोशिश की।
प्रियंका ने पति समेत सास राजकुमारी, ननद रितु और देवर अन्नु पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।
दूसरी घटना काकोरी थाना क्षेत्र के टेडवा गांव की है, जहां रेशमा रावत नाम की महिला ने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है। रेशमा के अनुसार, लगातार शारीरिक उत्पीड़न के कारण गर्भ में पल रही बच्ची की मौत हो गई। प्रसव पीड़ा होने पर रेशमा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर बलरामपुर अस्पताल और अंत में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं उसने मृत बच्ची को जन्म दिया।
काकोरी इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



