उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृृति मंत्री जयवीर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही आजादी के 100 वर्ष पूरा होने पर वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने की अपील की है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में पर्यटन मंत्री ने कहा है कि इस आजादी के लिए करोड़ों देश प्रेमियों ने अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिन आज सभी भारतीयों के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान एवं पराक्रम तथा राष्ट्रभक्त की भावना को नमन करने का दिन है।
पर्यटन मंत्री ने यह भी कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उ0प्र0 विकसित भारत का विकसित उत्तर प्रदेश एवं आत्मनिर्भर भारत का आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा रहे है।
स्वंतत्रता दिवस पर आइए हम सब मिलकर सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपने श्रेष्ठतम योगदान देने का संकल्प लें। साथ ही देश की एकता, अखण्डता और सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने का प्रण ले।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.