पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह कल अयोध्या में अहिल्याबाई होल्कर जी की स्मृति में आयोजित संगोश्ठी में भाग लेंगे
उत्तर प्रदेष के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कल 30 मई, 2025 के अपरान्ह से अयोध्या के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री सांय 05ः00 बजे नया घाट राम की पैड़ी अयोध्या में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में आयोजित संगोश्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में षामिल होगे। इसके पष्चात नया घाट राम की पैड़ी पर आयोजित सरजू आरती में भी सहभागिता करेंगे। इसके उपरांत लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। अगले दिन 31 मई, 2025 को प्रातः 07ः00 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर मैनपुरी पहुचेगे और वहां ट्राजिट होस्टल पी0डबल्यू0डी, पुलिस लाइन के सामने जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक चलेगा। इसके उपरांत निज निवास सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.