नैनीताल के मुक्तेश्वर मार्ग पर लखनऊ के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 1 की मौत, 4 घायल
श्यामखेत के पास रात में हुआ हादसा, तेज रफ्तार और अंधेरे में मोड़ पर नियंत्रण खोने की आशंका, SDRF ने रातभर चलाया बचाव अभियान
निश्चय टाइम्स, डेस्क। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। भवाली के पास श्यामखेत क्षेत्र में मुक्तेश्वर मार्ग पर लखनऊ से आए पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 29 वर्षीय आदित्य शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आदित्य शुक्ला लखनऊ के कैलाशपुरी के रहने वाले थे। वे अपने चार दोस्तों – मृदुल गुप्ता, रोहन अरोड़ा, तुषार तिवारी और सुमित गुप्ता – के साथ नैनीताल घूमने आए थे। बुधवार रात को सभी मुक्तेश्वर की ओर जा रहे थे, तभी श्यामखेत के समीप उनकी कार एक मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई।
एक राहगीर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक लाल सिंह की अगुवाई में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रात में ही राहत और बचाव अभियान चलाया और घायलों को स्ट्रेचर के जरिए ऊपर लाकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। आदित्य शुक्ला के शव को भी बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों में मृदुल गुप्ता और रोहन अरोड़ा के पैर फ्रैक्चर हो गए हैं और उन्हें हल्द्वानी के उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर किया गया है। वहीं, तुषार तिवारी और सुमित गुप्ता को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
