कानपुर में आतंकी हमले के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन, कामकाज ठप कर पाकिस्तान को दी चेतावनी

कानपुर में भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए सीपीसी रेलवे गोदाम में लोडिंग और अनलोडिंग का पूरा काम दिन भर के लिए ठप कर दिया। ट्रकों को सड़क पर खड़ा कर आवागमन बाधित कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई।
व्यापारियों ने भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंक के अड्डों को जड़ से खत्म कर दिया जाए। प्रदर्शन के दौरान शहर में बिल्डिंग मैटेरियल और सीमेंट कारोबार भी पूरी तरह से बंद रखा गया।
गुस्साए व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि अब देश को चुप नहीं बैठना चाहिए। आए दिन पाकिस्तान से हो रहे आतंकी हमलों से आम नागरिकों का धैर्य टूट चुका है। अब निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है ताकि दुश्मन देश को करारा जवाब दिया जा सके।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र, जिलाध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह, जिला वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने, ट्रक यूनियन अध्यक्ष अब्दुल वहीद, युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र सहित कई संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।



