लखनऊ

लखनऊ में बड़े मंगल पर्व के दौरान यातायात डायवर्जन, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

 निश्चय टाइम्स लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल पर्व को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में विशेष इंतजाम किए गए हैं। 13 मई, 20 मई, 27 मई, 6 जून और 10 जून 2025 को यह पर्व हनुमान मंदिरों में बड़े श्रद्धा-भाव से मनाया जाएगा। इन दिनों में नया और पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज, हनुमान सेतु मंदिर सहित अन्य प्रमुख हनुमान मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना और भंडारे में शामिल होंगे।

भीड़-भाड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने 12 मई 2025 की रात 12 बजे से विशेष डायवर्जन योजना लागू की है। इसके अंतर्गत प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा।

यातायात डायवर्जन व्यवस्था:
सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज/सिटी बस) पुरनिया रेलवे क्रॉसिंग या डालीगंज क्रॉसिंग से कपूरथला या IT चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन मड़ियाँव ओवरब्रिज, पक्का पुल, शाहमीना, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, विकास नगर, महानगर, बादशाहनगर, सिकंदरबाग की ओर डायवर्ट होंगे।

कैसरबाग/हजरतगंज से आने वाले भारी वाहन सुभाष चौराहा से IT चौराहा या कपूरथला की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, पक्का पुल होते हुए मड़ियाँव भेजा जाएगा।

कुर्सी रोड से आने वाला यातायात विष्णुपुरी कॉलोनी या नीरा नर्सिंग होम की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात हीवेट पॉलिटेक्निक, वायरलेस चौराहा, बादशाहनगर, सिकंदरबाग होकर भेजा जाएगा।

IT चौराहा से रोडवेज/सिटी बसें अलीगंज नहीं जा सकेंगी। इन्हें अयोध्या रोड, सेंट्रल बैंक तिराहा, हीवेट पॉलिटेक्निक होते हुए भेजा जाएगा।

सहारा टावर तिराहा से कपूरथला की ओर जाने वाला यातायात साई मंदिर तिराहा, निरालानगर ओवरब्रिज की ओर डायवर्ट होगा।

कामर्शियल वाहन जैसे ऑटो, विक्रम, दोपहिया और चारपहिया वाहन निरालानगर से कपूरथला नहीं जा सकेंगे। इन्हें डालीगंज रेलवे ओवरब्रिज, अलकापुरी, पुरनिया की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

आपातकालीन सेवाओं को छूट
यदि किसी को चिकित्सकीय आवश्यकता, एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन, या स्कूली वाहन जैसी सेवाओं की आवश्यकता होती है, तो उन्हें ट्रैफिक पुलिस की अनुमति से प्रतिबंधित मार्गों से गुजरने की छूट होगी।

परेशानी होने पर संपर्क करें
किसी भी सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम पर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे डायवर्जन व्यवस्था का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों में सहयोग करें, ताकि बड़ा मंगल पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।

Related Articles

Back to top button