भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए विशेष व्यवस्था लागू
वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी देव दीपावली का भव्य आयोजन किया जा रहा है। गंगा के घाटों पर लाखों दीपों की जगमगाहट के साथ यह पर्व देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु और पर्यटक वाराणसी पहुंचते हैं। लेकिन इस बार देव दीपावली के दौरान लोगों को यातायात व्यवस्था में कुछ बदलावों का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि देव दीपावली के मद्देनजर गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट की ओर जाने वाले सभी वाहनों को सीमित क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। वाहनों को एक से दो किलोमीटर की परिधि के अंदर स्थित चौराहों पर ही रोका जाएगा।
मैदागिन चौराहे से चौक होते हुए गोदौलिया की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके बदले, वाहन चालक अपने वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल मैदान की पार्किंग में खड़े कर सकेंगे। इसी तरह, बेनिया बाग की दिशा से आने वाले वाहनों को बेनिया बाग चौराहे पर ही रोक दिया जाएगा, जहां पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
यातायात विभाग के अनुसार, रामपुरा चौराहा, लक्सा चौराहा, अग्रवाल चौराहा और सोनारपुरा तिराहा से गोदौलिया की ओर बढ़ने वाले सभी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। किसी भी निजी वाहन को दशाश्वमेध क्षेत्र तक पहुंचने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान केवल पैदल यात्री, स्थानीय निवासी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन ही सीमित रूप से प्रवेश कर सकेंगे। देव दीपावली पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस, पीएसी और जल पुलिस की अतिरिक्त टीमें घाटों पर तैनात रहेंगी। ड्रोन कैमरों की मदद से घाटों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पुलिस कर्मियों के निर्देशों का सम्मान करें। यह व्यवस्था देव दीपावली की रात से शुरू होकर अगले दिन सुबह तक प्रभावी रहेगी। वाराणसी प्रशासन का कहना है कि इस ट्रैफिक व्यवस्था का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और पर्व के दौरान शहर में यातायात सुचारू बनाए रखना है ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के इस दिव्य और भव्य आयोजन का आनंद ले सकें।
								
															
			
			




