तीन लड़कियां डूबीं, दीवाली की खुशियां मातम में बदलीं
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर अमवाघाट पर गंगा स्नान करने पहुंची तीन किशोरियां रविवार सुबह गहरे पानी में डूब गईं। घटना के बाद से ही क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है और प्रशासन द्वारा लड़कियों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 6:15 बजे हुआ, जब करंडा थाना क्षेत्र के रामजनपुर गांव की तीन लड़कियां — पूनम यादव (18 वर्ष) पुत्री रामबचन, रोली यादव (16 वर्ष) पुत्री राजदेव और खुशी यादव (14 वर्ष) पुत्री बबलू — अन्य महिलाओं और युवतियों के साथ गंगा स्नान के लिए लीलापुर घाट पर पहुंचीं। स्नान करते समय तीनों अचानक गहरे पानी में चली गईं और कुछ ही पलों में लहरों में समा गईं।
मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज धारा के कारण उन्हें नहीं निकाला जा सका। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और गोताखोर टीम मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक तीनों लड़कियों का कोई पता नहीं चल पाया था।
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियों के घरों में दीवाली और छोटी दीवाली की तैयारियां चल रही थीं। परिवार गंगा स्नान के बाद पूजन करने की तैयारी में था, लेकिन इस हादसे ने खुशियों को गम में बदल दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट पर गहरे पानी के पास कोई चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग नहीं है, जिससे अक्सर लोग अनजाने में जोखिम वाले क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं। इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन पर सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गोताखोरों की कई टीमें लगातार तलाश में लगी हैं और जल्द ही तीनों लड़कियों को खोज लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिजनों को सांत्वना दी जा रही है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
