बदायूं में दर्दनाक हादसा: बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबे तीन किशोर

बदायूं, उत्तर प्रदेश। जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव वैन में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीसरा किशोर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
घटना उस वक्त हुई जब गांव निवासी वेदप्रकाश के दो बेटे — नवनीत (14) और भुवनेश (9) — अपने दोस्त अमर (10), जो पप्पू का बेटा है, के साथ पास के खेत में बने गड्ढे में नहाने गए। रविवार रात हुई तेज बारिश के चलते यह गड्ढा पानी से लबालब भर गया था। तीनों बालकों को गहराई का अंदाज़ा नहीं था और वे अचानक डूबने लगे। अमर ने डूबते वक्त “बचाओ-बचाओ” की आवाज लगाई, जिसे सुनकर खेत पर काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों को तुरंत बिल्सी सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने नवनीत और भुवनेश को मृत घोषित कर दिया। अमर की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है।
इस हादसे से गांव और मृतकों के परिवार में मातम पसरा है। पिता वेदप्रकाश घोड़ा तांगा चलाकर परिवार का पालन करते हैं। दोनों बेटों की एक साथ मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। बहनें लवली और बबली का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षित जल निकासी व्यवस्था की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।


