भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां फूस के घर में लगी आग में चार साल की मासूम बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह घटना संदेश थाना क्षेत्र के बिछियावं गांव की है। मृत बच्ची की पहचान कमलेश पाल की बेटी कनिका कुमारी (04) के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक, कनिका घर में अकेली चौकी पर सोई थी, जबकि उसकी मां पिंकी देवी बाजार गई हुई थी। इसी दौरान, अचानक घर में आग लग गई। उसकी बड़ी बहन जब पानी पीने के लिए घर के अंदर गई, तो उसने देखा कि पूरा घर आग की चपेट में आ चुका है। बहन के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कनिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
कनिका अपने चार बहनों में सबसे छोटी थी। परिवार में उसकी मां पिंकी देवी और तीन बहनें—खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी और कृति कुमारी हैं। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, खासकर मृतका की मां पिंकी देवी सदमे में हैं। गांव के लोग इस घटना को लेकर बेहद दुखी हैं और प्रशासन से पीड़ित परिवार को मदद देने की मांग कर रहे हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.