कन्नौज में दर्दनाक हादसा: बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता को तेज रफ्तार कार ने कुचला

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ब्राहिमपुर के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि स्कूटी कार के नीचे फंस गई और कार चालक उसे कई मीटर तक घसीटता चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कानपुर के पनकी निवासी नरेंद्र यादव अपनी बेटी को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी। स्कूटी कार में बुरी तरह फंस गई, लेकिन कार चालक ने वाहन नहीं रोका और उसे घसीटते हुए दूर तक ले गया। लोगों ने शोर मचाकर कार रुकवाई, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
नरेंद्र यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी और अन्य परिजन बेसुध हो गए।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और कार को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।



