उत्तर प्रदेश

नोएडा में दर्दनाक हादसा: हाईवे से कार पलटने पर डॉक्टर की मौत

नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धूम मानिकपुर गांव के पास एक कार अचानक बेकाबू होकर हाईवे से नीचे गिरते ही पलट गई, जिसमें कार सवार डॉक्टर की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई जब नई दिल्ली निवासी डॉ. अमित कुमार (42) अपनी कार से नेशनल हाईवे-91 के रास्ते खुर्जा स्थित पीएलआरडी अस्पताल जा रहे थे।

हाईवे पर पहुंचते ही उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई। हादसे में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि घटना की सूचना उनके परिवार को दे दी गई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच भी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button