उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। यह हादसा पानीपत–खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के पास देर रात हुआ, जब तेज रफ्तार स्विफ्ट कार (एचआर-19के-8004) सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा रात करीब 1 बजे हुआ। कार हरियाणा के चरखी दादरी की बताई जा रही है और उसमें सवार चारों युवक मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे बुटराडा फ्लाईओवर के पास पहुंचे, कार अचानक अनियंत्रित हो गई और खड़े कैंटर के पिछले हिस्से में जा भिड़ी। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गैस कटर की सहायता से गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पर एएसपी संतोष कुमार सिंह और बाबरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि कैंटर चालक फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार में सवार युवक नशे में हो सकते हैं, क्योंकि कार से शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने सुबह तक खाली कराया और यातायात बहाल किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फ्लाईओवर पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन सड़क पर सुरक्षा इंतज़ामों की कमी बनी हुई है। लोगों ने प्रशासन से यहां उचित संकेतक और रिफ्लेक्टर लगाने की मांग की है ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।
एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया, “प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण यह हादसा हुआ। चारों मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।” पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।




