उत्तर प्रदेशगोंडा

गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या-गोरखपुर हाईवे पर स्थित लोपाल ओवरब्रिज के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
तीन दोस्त अयोध्या घूमने निकले थे
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या जिले के रुदौली क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी तीन दोस्त सुजीत कुमार वर्मा, आयुष वर्मा और श्रीशांत निषाद बाइक पर अयोध्या घूमने के लिए गए थे। मंगलवार की रात करीब साढ़े छह बजे जब वे बस्ती की ओर लौट रहे थे, तभी लोपाल ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में दो युवकों की मौत
स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत श्रीराम हास्पिटल अयोध्या में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सुजीत कुमार वर्मा और श्रीशांत निषाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल आयुष वर्मा को गंभीर हालत में अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
गांव में शोक की लहर
सुजीत कुमार वर्मा माता-पिता का इकलौता बेटा था और वह इस बार दसवीं कक्षा का छात्र था। वहीं, श्रीशांत निषाद चार भाईयों में सबसे छोटा था और 12वीं कक्षा का छात्र था। दोनों मृतक लड़के किसान परिवार से थे, जिनके पिता खेती करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। इस दुखद हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सरयू घाट चौकी प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह भी देख रही है कि तीनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे, जिससे दुर्घटना और भी घातक बन गई। पुलिस जल्द ही हादसे के सही कारणों का पता लगाएगी।

Related Articles

Back to top button