फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह एक बुरी खबर आई। एक ट्रेन हादसा हो गया है।
दरअसल कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर के पास डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक रेड सिग्नल पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी को पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर मारी इतनी जोरदार थी की ट्रेन के चिथड़े उड़ गए। टक्कर लगते ही ट्रेन का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से नीचे जा गिरा। इस हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। गनीमत ये रही कि ये मालगाड़ी थी, अगर पैसेंजर गाड़ी होती तो कुछ बहुत ही भयानक और दर्दनाक हो सकता था।
हादसे में घायल दोनों ट्रेनों के लोको पायलट को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर के कारण कोयला ट्रैक पर बिखर गया, जिससे फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक पर यातायात प्रभावित हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। हादसे के चलते कई मालगाड़ियों को रोका गया, जबकि कुछ के रूट बदल दिए गए हैं।
हादसे के बाद से फ्रेट कॉरिडोर पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित है। रेलवे कर्मचारी ट्रैक को जल्द से जल्द साफ करने में जुटे हैं जिससे मालगाड़ियों की आवाजाही फिर से सामान्य हो सके। रेलवे प्रशासन ने इस हादसे की जांच के लिए आदेश दिए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि धुंध और ओवरस्पीड इसकी वजह हो सकती है।
								
															
			
			




