Uncategorizedउत्तर प्रदेशलखनऊ

मंगल पांडे की जयंती पर श्रद्धांजलि

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। महान क्रांतिकारी मंगल पांडे के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पूर्व मंत्री राज बहादुर ने कहा कि आजादी मंगल पांडे जैसे महान क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान के फलस्वरूप प्राप्त हुई है। आजादी की प्रत्येक श्वास ऐसे क्रांतिकारियों की कर्जदार है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। ऐसे में प्रत्येक कांग्रेसजन की जिम्मेदारी है कि वह देश की एकता, अखण्डता को अक्षुण्ण रखते हुए देश की उन्नति, प्रगति और सामाजिक सद्भाव के लिए सदैव तत्पर रहें।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राज बहादुर, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 शहजाद आलम, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय, कंट्रोल रूम प्रभारी विजय बहादुर, राम बरन गौतम, प्रो0 आर.बी. बौद्ध, नावेद नकवी, अजय वर्मा, अरशी भाई, जयेश रामपाल, जमाल खान, अनिल शुक्ला, शहाबुद्दीन आदि ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button