चिनहट के गोयला गांव के पास सड़क बेहोशी की हालत में मिला ट्रक चालक, डॉक्टरों ने घोषित की मृत
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड गोयला गांव स्थित सड़क किनारे गुरुवार सुबह दस बजे एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिनहट क्षेत्र के देवा रोड गोयला गांव स्थित सड़क किनारे गुरुवार को एक युवक का शव मिला। जिसके पास में ही एक ट्रक यूपी 32 एटी 7571 खड़ा था। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक मामले की गहनता से जांच पड़ताल की गई तो मृतक की जेब से एक पहचान पत्र मिला, जिसके आधार पर शव की शिनाख्त औरैया जिले के एरा कोटवा थाना क्षेत्र स्थित हरचंदापुर भिदौना गांव निवासी 35 वर्षीय रवि शंकर पुत्र राम अवतार के रूप में हुई।
इंस्पेक्टर चिनहट का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद सामने आया है कि रवि शंकर छत्तीसगढ़ से ट्रक में मछली का दाना लेकर गोयला गांव आया था। बताया जा रहा है कि देर रात होने की वजह से रवि शंकर सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर सो गया और गुरुवार सुबह मृत पड़ा मिला। इंस्पेक्टर के मुताबिक छानबीन की गई तो मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं थे, लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि चालक रवि शंकर की मौत कैसे हुई है। उन्होंने बताया इसकी सूचना उसके घरवालों को दे दी गई है।
