बिहार की राजनीति उस वक्त सनसनी में आ गई जब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले को देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। यह हादसा उस समय हुआ जब तेजस्वी यादव और उनका काफिला मधेपुरा से लौटते वक्त रास्ते में चाय पीने के लिए रुका था।
घटना में काफिले की एक गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन सुरक्षाकर्मी व एक ड्राइवर घायल हो गए। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि हादसे के वक्त तेजस्वी यादव सिर्फ 5 फीट की दूरी पर खड़े थे। अगर ट्रक का संतुलन और बिगड़ जाता, तो यह हादसा और भयावह हो सकता था।
तेजस्वी यादव ने खुद मीडिया से बातचीत में हादसे की पूरी जानकारी साझा करते हुए कहा, “हम सभी एक जगह चाय पीने के लिए रुके थे। अचानक सामने से तेज रफ्तार में एक ट्रक आया और हमारे काफिले की गाड़ियों में टक्कर मार दी। मैं महज पांच फीट दूर खड़ा था। अगर ट्रक थोड़ा भी और अनियंत्रित होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।”
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। चूंकि पास ही एक टोल प्लाजा था, इसलिए ट्रक को वहीं रोक कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घायल सुरक्षाकर्मियों का तत्काल इलाज कराया गया और उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.