भारत पर ट्रंप का वार: 1 अगस्त से 25% टैरिफ और जुर्माना

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त दंडात्मक शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह निर्णय 1 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप ने यह ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर किया।
उन्होंने अपने पोस्ट में भारत द्वारा रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदने को लेकर नाराजगी जताई। ट्रंप ने लिखा, “भारत हमारा मित्र है, लेकिन उसके टैरिफ हमेशा से बहुत अधिक रहे हैं। हमने भारत के साथ अपेक्षाकृत बहुत कम व्यापार किया है और व्यापार घाटा झेला है।”
ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए भारत की आलोचना की कि वह रूस से हथियार और ऊर्जा खरीदता रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और चीन, दोनों रूस से ऊर्जा के सबसे बड़े खरीदार हैं। ट्रंप के अनुसार, ऐसे समय में जब दुनिया रूस को युद्ध रोकने के लिए कह रही है, भारत का यह कदम गलत संदेश देता है।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, “ये सब अच्छी चीजें नहीं हैं! इसलिए भारत को 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा और रूस से डील करने पर जुर्माना भी भरना होगा।”
यह कदम ऐसे समय पर आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी थी। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका के साथ वार्ता सकारात्मक दिशा में जा रही है। लेकिन ट्रंप की इस घोषणा से दोनों देशों के व्यापार संबंधों पर नया संकट खड़ा हो गया है।

