- ‘मेरी भव्या लाइफ’ की प्रिया का किरदार निभा रहीं शीतल का भावुक अनुभव, बोलीं—
- ’15 की उम्र में नहीं समझ पाई थी कंप्रोमाइज का मतलब’ डरावना था वो वक़्त, लेकिन रुकी नहीं
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शीतल मौलिक, जो इन दिनों शो ‘मेरी भव्या लाइफ’ में प्रिया के रोल में नजर आ रही हैं, ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में हुए कास्टिंग काउच के अनुभव को साझा कर सबको चौंका दिया है।
शीतल ने बताया कि जब यह घटना घटी, वह महज 15 या 16 साल की थीं और इंडस्ट्री की सच्चाई से बिल्कुल अनजान थीं। उन्होंने कहा, “एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुझसे पूछा गया— क्या तुम कंप्रोमाइज करने को तैयार हो? मैंने सोचा, इसका मतलब कम पैसे में काम करना है। मैंने हां कह दिया और घर लौटकर खुशी-खुशी बताया कि मुझे काम मिल गया।”
लेकिन अगली रात जब प्रोड्यूसर ने उन्हें मिलने बुलाया, तो असली मंशा सामने आई। शीतल ने कहा, “उन्होंने कहा कि तुम्हें ज्यादा पैसे देंगे, बस तुम्हें…।” इतना सुनते ही उन्होंने कॉल काट दी और वह सच्चाई उनके सामने खुल गई। शीतल ने स्वीकार किया कि यह अनुभव डरावना था, लेकिन उन्होंने इसे अपने करियर पर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री में बुरे लोग जरूर हैं, लेकिन अच्छे और प्रोफेशनल लोग भी हैं, जो प्रतिभा की कद्र करते हैं।” इसके बाद से शीतल की मां हर ऑडिशन में उनके साथ जाती थीं और शीतल खुद भी ज्यादा सतर्क हो गईं।
नए कलाकारों को संदेश देते हुए शीतल ने कहा, “हमेशा अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखो और ईमानदारी से मेहनत करो। अगर सही रास्ते पर चलोगे तो सफलता जरूर मिलेगी।”
