लखनऊ। एयर इंडिया ने लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली अपनी दो प्रमुख उड़ानों को आगामी 25 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। फ्लाइट कैंसिलेशन की यह सूचना यात्रियों के लिए असुविधाजनक रही, लेकिन एयरलाइन ने टिकट बुक करा चुके यात्रियों को रिफंड और बाद में यात्रा करने का विकल्प भी दिया है।
एयर इंडिया ने उड़ानों के रद्द होने की वजह “ऑपरेशनल कारण” बताया है। हालांकि, माना जा रहा है कि हाल ही में अहमदाबाद में एयर इंडिया से जुड़ी एक तकनीकी घटना के बाद कई उड़ानों पर इसका असर पड़ा है। एयर इंडिया की ओर से लखनऊ से जुड़ी 13 से अधिक फ्लाइटें हाल के दिनों में अचानक रद्द की गई हैं।
यात्रियों को इस निर्णय की जानकारी ईमेल और SMS के माध्यम से दी जा रही है। उड़ानों की बहाली को लेकर अभी कोई स्पष्ट तारीख घोषित नहीं की गई है। नियमित रूप से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों, खासकर व्यावसायिक यात्रियों में इस फैसले को लेकर असंतोष देखा जा रहा है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





