लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन, सेक्टर 6 के पास स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के नजदीक हुए एक सड़क हादसे में बड़ा हादसा टल गया। घटना तब घटी जब दो कारें आपस में टकराईं, जिससे कार सवार गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होते बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों गाड़ियाँ करीब 500 मीटर से एक-दूसरे के काफी करीब चल कर टक्कर मार रही थीं। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से आकर दूसरे वाहन जिसका नंबर UP 16 AD 8300 बताया जा रहा है, को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टक्कर की वजह से एक गाड़ी सड़क से दूर जाकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गोमती नगर विस्तार थाने के ट्रैफिक उप निरीक्षक मुजाहिद्दीन से संपर्क किया गया। थोड़ी ही देर बाद, गोमती नगर एक्सटेंशन के चौकी प्रभारी अनमोल कुमार मौके पर पहुँचे। उनके साथ हमराह बल के रूप में मुख्य आरक्षी मुअज्जम अली और अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे और तुरंत स्थिति को काबू में किया।
गोमती नगर एक्सटेंशन सेक्टर 6 में हुआ हादसा , प्रशासन जल्द पहुचे ।@Uppolice @dgpup pic.twitter.com/Sn2cgETsPF
— Prashant Tripathi (@prashanttri1) October 26, 2024
दीपावली के अवसर पर पुलिस की तत्परता ने न केवल ट्रैफिक को सुचारू रूप से बहाल किया बल्कि आस-पास के लोगों में भी सुरक्षा का माहौल कायम किया। चौकी प्रभारी अनमोल कुमार का यह कदम स्थानीय जनता के बीच सराहना का कारण बना। पुलिस के इस त्वरित और प्रभावी हस्तक्षेप से गंभीर हादसे को टालना संभव हुआ और स्थानीय नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ।
नजदीकी प्रशासन मौके पर मौजूद हो चुके है pic.twitter.com/zneyGGTEn1
— Prashant Tripathi (@prashanttri1) October 26, 2024
