पटना: बिहार की राजधानी के बाहरी इलाके में एक ऑर्केस्ट्रा डांसर महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की हृदयविदारक घटना सामने आई है। मामला वैशाली जिले की एक महिला का है जो शंकरपुर दियारा में शादी समारोह में प्रस्तुति देने आई थी। कार्यक्रम के बाद जब महिला अपने पति के साथ लौट रही थी, तो उन्होंने रास्ता पूछने के लिए एक बाइक सवार से संपर्क किया। लेकिन युवक ने गलत रास्ते पर ले जाकर अपने दो साथियों को बुला लिया, और तीनों ने मिलकर महिला को मकई के खेत में ले जाकर पति के सामने बंदूक की नोक पर गैंगरेप किया।
दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह के अनुसार, वारदात के बाद पीड़िता ने शाहपुर थाने में मामला दर्ज कराया। दो आरोपी मनीष कुमार और मनोज कुमार, जो शंकरपुर के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा फरार है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण दानापुर अस्पताल में कराया गया है, उसकी हालत स्थिर है।
इसी तरह की एक और गंभीर घटना गोपालगंज के सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां एक महिला से ट्रेन का इंतजार करते समय तीन अज्ञात युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। महिला श्यामपुर गांव में अपने बीमार पिता से मिलने आई थी और उत्तर प्रदेश लौट रही थी। स्टेशन पर हैंडपंप से पानी भरते समय बदमाशों ने उसका मुंह बंद कर उसे पास के सुनसान स्थान पर ले जाकर दरिंदगी की। आरोपियों की तलाश जारी है।
इन लगातार हो रही घटनाओं ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





