गोंडा, उत्तर प्रदेश – गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर गांव में सोमवार को एक बड़े हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब एक घर में रखे पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया। यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे के आसपास हुआ, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार, बेलसर उत्तरी वार्ड नंबर एक में स्थित एक पुराने खंडहर नुमा मकान के पास पटाखों को जलाने के दौरान विस्फोट हुआ। पांच लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से इस्तहाक उर्फ लल्लू (30 वर्ष) और आकाश कन्नौजिया (15 वर्ष) की मौत हो गई। घायलों में मुश्ताक और कृष्णकुमार उर्फ छोटू की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें लखनऊ के अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं, अयाश मोहम्मद का गोंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही गोंडा के एसपी विनीत जायसवाल और तरबगंज के एसडीएम विशाल कुमार मौके पर पहुंच गए। दीपावली के नजदीक आते ही पटाखा कारोबार में तेजी देखी जा रही थी, और प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि पटाखों का भंडारण इसी मकान में किया गया था। हालांकि, आयूब की मां साबिया का दावा है कि उनके घर में पटाखे नहीं बनाए जाते थे। उन्होंने बताया कि आयूब ने कहीं से पटाखे लाए थे और सोमवार की सुबह उन्हें जलाने के लिए पुराने मकान के पास गया था, तभी धमाका हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मौके पर मौजूद सभी पांच लोग जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। घर में काम कर रही साबिया ने जैसे ही धमाके की आवाज सुनी, वह दौड़कर पहुंची और घायलों को तड़पते हुए देखा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक प्रेम नरायन पांडेय और सीओ विनय कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
हादसे में शिकार लोगों की सूची:
1. **इस्तहाक उर्फ लल्लू** (30 वर्ष) – मृत
2. **आकाश कन्नौजिया** (15 वर्ष) – मृत
3. **मुश्ताक** – गंभीर हालत में लखनऊ रेफर
4. **कृष्णकुमार उर्फ छोटू** – गंभीर हालत में लखनऊ रेफर
5. **अयाश मोहम्मद** – घायल, गोंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी
इस दर्दनाक घटना ने दीपावली के त्योहार से पहले गांव में शोक और भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की हर संभव जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.